
डीएम ने चीनी मिल संचालित न होने पर जताई कड़ी नाराजगी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में दि किसान सहकारी चीनी मिल साथा के संचालन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रबन्धक चीनी मिल द्वारा दिये गये आश्वासन के मुताबिक साथा मिल संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने दिये गये आश्वासन के बावजूद मिल का समय पर संचालन न होना बड़े ही शर्म की बात है। उन्होंने प्रबन्धक चीनी मिल को निर्देशित किया कि वह मानव श्रम एवं टैक्नीशियन की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाएं और स्वयं उनके द्वारा दी गयी तिथि पर चीनी मिल को संचालित कराएं।दि किसान सहकारी चीनी मिल साथा के मरम्मत एवं सफल संचालन के लिए एक बड़ी धनराशि शासन से आवंटित की गयी थी। चीनी मिल प्रबन्धक द्वारा कार्य प्रारम्भ तो किया गया परन्तु अपेक्षानुरूप कार्य में गति दिखाई न पड़ने के चलते गुरूवार को जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने चीनी मिल प्रबन्धन के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाईं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में दिन-रात एक कर रही है। आने वाले समय में जनपद में वीआईपी कार्यक्रम लगने की संभावना है। किसानों की मांग पर चीनी मिल प्रबन्धन द्वारा 15 दिसम्बर तक चीनी मिल की शुरूआत होने की बात कही गयी थी, ऐसे में समय पर चीनी मिल प्रारम्भ न होने पर लापरवाही तय करते हुए दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होने एडीएम वित्त को निर्देशित किया कि यदि मिल द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप संचालित नहीं होती है तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की जाए। उन्होंने कहा कि वह मानव श्रम बढ़ाकर दिन-रात काम करते हुए दी गयी तिथि पर हर-हालत में चीनी मिल शुरू कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, डीसीओ सर्वेश यादव, प्रबन्धक चीनी मिल रामकिशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।