प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पूरे देश के पत्रकार मेरा परिवार-दिलावर सिंह चौरीचौरा (गोरखपुर)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह, संगठन के खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी मुक्तिनाथ उपाध्याय जी एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्य जवाहर लाल गुप्ता जी का चौरी चौरा दौरा रहा।

सरदार दिलावर सिंह ने पत्रकारों से एक भेंट ने कहा कि पूरे देश के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकार मेरा परिवार हैं और इन्हें एकजुट करने का संगठन ने बीड़ा उठाया है जिससे कि पत्रकार हितों के लिए आगे बढ़कर काम किया जा सके।
इस अवसर पर मुक्तिनाथ उपाध्याय ने कहा कि संगठन में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है जिसमें खेलकूद से संबंधित गतिविधियां व सूचनाएं दी जाती है तथा खिलाड़ियों को संगठन से जोड़कर उन्हें राष्ट्रीय प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाता है।
पत्रकार वार्ता के पूर्व पत्रकार जितेंद्र गुप्ता एवं पत्रकार जितेंद्र शर्मा ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया।
पत्रकार जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि चौरीचौरा तहसील में शीघ्र ही संगठन की इकाई का गठन कर दिया जाएगा। इसके लिए सदस्य अभियान शुरू कर दिया गया है।