
एटा- थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, एनबीडब्ल्यू वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंटशुदा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा दिनांक 09.12.2021 को एनबीडब्लू वारन्टी रवेन्द्र उर्फ राघवेन्द्र पुत्र धर्म सिंह उर्फ वदन सिंह निवासी दत्तपुर थाना सकीट एटा संबंधित केस न0 2413/2003 धारा 302 भा0द0वि0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारंटी का नामपता-
1 रवेन्द्र उर्फ राघवेन्द्र पुत्र धर्म सिंह उर्फ वदन सिंह निवासी दत्तपुर थाना सकीट एटा