
परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हो सघन चेकिंग व्यवस्था – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दस दिसंबर को होने वाली समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर असिस्टेंट, अपर निजी सचिव पदों की परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला जज डा. बब्बू सारंग की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला जज ने परीक्षा को पवित्रता व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग कराने की व्यवस्था की जाए।बैठक में बताया गया कि परीक्षा उच्च न्यायालय के आदेश पर नामित एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा रही है। यह परीक्षा आनलाइन होगी। प्रथम पाली सुबह नौ बजे से 12:35 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न तीन से 6:35 बजे तक होगी। प्रथम पाली में परीक्षार्थी सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार से दूसरी पाली में परीक्षार्थी केंद्र में एक बजे से प्रवेश पा सकेंगे। दोपहर ढाई बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है। इसी प्रकार से पुलिस विभाग की तरफ से सीओ द्वितीय मोहसिन खान को सुरक्षा व्यवस्था व फ्लाइंग स्कार्ट के रूप में नामित किया गया है। बैठक में अपर जिला जज प्रथम शाहिद रजा, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी, सीओ सिटी व चिकावटी के परीक्षा केंद्र द्रोण इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।