
हाईटेंशन लाइन को घरों के ऊपर से हटवाने को लेकर किया प्रदर्शन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कस्बा दादों में घरो के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन को हटवाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने किया शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन।कस्बा दादों के मोहल्ला गोदाम में घरों के ऊपर से हाईटेंशन की जर्जर लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब लाइन डाली जा रही थी तब भी विरोध किया गया था, लेकिन जबरन अधिकारियों ने लाइन खींच दी थी। पिछले पांच वर्ष में घरों के ऊपर जर्जर लाइन के तार टूटने के चलते हुए हादसे में एक व्यक्ति की पांच भैंसों की मौत भी हो चुकी है। हादसे में करीब बीस लोग झुलस गये थे। पिंटू ने बताया कि अब करीब एक साल से लाइन में करंट नही आ रहा है। और तार भी टूटे पड़े हैं।इसलिए अब लाइन को हटाकर वाईपास से गुजारा जाये। कई वार ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर आलाधिकारियों सहित नेताओं से भी शिकायत की है। लेकिन शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान नही गया है। बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।