
जीएसटी के विरोध में कपड़े की दुकानों पर लगे बैनर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कपड़ों पर जीएसटी पांच फीसद है, इस पर एक जनवरी से 12 फीसद जीएसटी हो जाएगा। अलीगढ़ के कपड़ा कारोबारियों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। दी अलीगढ़ क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के आह्वान पर व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में अपनी दुकान व शोरूम पर होर्डिंग्स व बैनर लगाए हैं। कपड़ा व्यापारियों ने आमजन से जनता पर एक और महंगाई का विरोध करने में सहयोग मांगा है, ताकि अगली जीएसटी की काउंसिल में यह वृद्धि वापस ली जा सके। चेतावनी दी कि यदि जीएसटी की बढ़ी दरें वापस नहीं ली तो आंदोलन होगा।दि अलीगढ़ क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन की बुधवार को कपड़ा बाजार महावीरगंज में बैठक हुई। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने सदस्यों के समक्ष जीएसटी वृद्धि के विरोध को लेकर चर्चा की। उन्होंने संरक्षक मंडल के राज कुमार गुप्ता, अरुण अग्रवाल स्वदेशी, प्रेम अरोरा व बलदेव राज अरोरा से आंदोलन को लेकर मंत्रणा की। तय हुआ कि कपड़े पर लगी जीएसटी के विरोध का नया तरीका होगा। दुकानदार, शोरूम मालिक अपने प्रतिष्ठान के सामने आम जनता पर एक और महंगाई की मार के होर्डिंग्स व बैनर लगाए जाएं। प्रदेशभर में इस अनूठे प्रदर्शन के लिए प्रदेश नेतृत्व से अगले आंदोलन को लेकर बातचीत की जाएगी।