
मसूदाबाद बस स्टैंड से मथुरा के लिए अब मिलेंगी रोडवेज बस – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू की है। मथुरा जिले के लिए जाने वाली बसों का संचालन अब गांधी पार्क बस अड्डे के बजाए मसूदाबाद बस अड्डे से होगा। यहां से बसें सवारियों को बैठाने के बाद खेरेश्वर होते हुए मथुरा जाएंगी। वहीं, मथुरा से अलीगढ़ आने वाली बसों के लिए पुरानी व्यवस्था में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। वापसी में यह बसें सासनी गेट चौराहा से शहर में भीतर आएंगी। यहां गांधी पार्क बस अड्डे के बाहर सवारियों को उतारने के बाद सीधे मसूदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगी। बुधवार से यह व्यवस्था लागू हो गई। हालांकि पहले दिन चालक-परिचालकों में भी भ्रम की स्थिति बनी रही। कई बसों को चालक वापसी में भी खेरेश्वर से लेकर आए। इसके चलते गांधी पार्क बस अड्डे पर उतरने को लेकर सवारियों की चालक-परिचालकों से नोकझोंक भी हुई।