भारतीय रेल के यात्रियों को राहत ! अब इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

भारतीय रेल के यात्रियों को राहत ! अब इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

भारतीय रेल लोगों को एक बडी राहत देने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने उन सभी ट्रेनों को शुरू करने का आदेश दिया है, जो कोविड महामारी के दौरान बंद की गई थीं। इन ट्रेनों को अब फिर से चालू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही टिकटों के दाम में भी कटौती होगी। यात्री अब इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने अनुसार, 31 ट्रेनों को 10 दिसंबर से शुरू किया जाएगा, जिसमें अनारक्षित टिकट पर सफर किया जा सकता है।

कोविड महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने आनरक्षित ट्रेनों में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जैसे- जैसे कोरोना की लहर के बाद व्‍यवस्‍था पटरी पर आ रही है, वैसे- वैसे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में इन 31 ट्रेनों को भी शुरू किया जा रहा है। सामान्य ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कम किराया देना होगा। हालांकि, यात्रा के दौरान यात्रियों को अभी भी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

यह ट्रेनें शुरू की जाएंगी –

-हेमकुंट एक्सप्रेस

-देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस

-जम्मू तवी – वाराणसी – जम्मू तवी एक्सप्रेस

-होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर

-चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम – चंडीगढ़ एक्सप्रेस

-फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फाजिल्का

-ऊंचाहार एक्सप्रेस

-अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर

-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर

-बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी

-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी

-बरेली – प्रयागराज संगम – बरेली पैसेंजर

-देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस

-देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस

-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस

-जालंधर सिटी – नई दिल्ली – जालंधर सिटी एक्सप्रेस

-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस

-मोगा इंटरसिटी

-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस

-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks