यूपी (लखनऊ) : फायरिंग करते हुए बदमाश ज्वैलर्स शॉप में घुसे, दिनदहाड़े गोली मारकर आधा किलो सोना लूटा

लखनऊ के अलीगंज में बेखौफ बदमाश बुधवार को अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक ज्वेलर्स शॉप में घुस गए। अंदर मौजूद कर्मचारी को गोली मारकर वे आधा किलो सोने के जेवरात लूट ले गए। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चार बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।
लखनऊ के अलीगंज में कपूरथला चौराहे पर निखिल अग्रवाल का तिरुपति नाम से ज्वेलर्स का शोरूम है। उनकी पत्नी पायल अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे हथियारबंद चार बदमाशों ने धावा बोला। दो बदमाश बाहर रुके और दो गोलियां चलाते हुए अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने काउंटर में सजे जेवर पीले रंग के बैग में भरे। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी श्रवण ने विरोध किया तो उसके पेट में गोली मार दी।
एडीसीपी अलीगंज सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बदमाशों ने करीब 500 ग्राम सोने के जेवर लूटे हैं। शोरूम और आसपास की दुकानों के कैमरों में वारदात कैद हुई है। फुटेज से बदमाशो की पहचान कराई जा रही है। गोली लगने से घायल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अली अब्बास ने बताया कि लूट में शामिल बदमाशों का साथी एक दिन पहले दुकान की रेकी करने आया था। दोनों दिन की फुटेज से उसकी पहचान हो रही है। उन्होंने बताया कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, किसी स्थानीय गिरोह का हाथ होने की आशंका है। फुटेज में बदमाशों के हावभाव से लग रहा है कि वह दुकान और आसपास के इलाके से पूरी तरह परिचित हैं।