
ALIGARH –
मंहगाई हटाओ भाजपा भगाओ” कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक #नुक्कड़ सभा #मौलाना आज़ाद नगर क्षेत्र में हुई । इस #नुक्कड़ सभा में #मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी #विवेक बंसल पूर्व #विधायक का क्षेत्रीय नागरिकों ने फूलमालाओं के साथ ज़ोरदार स्वागत किया I सभा को संबोधित करते हुए #विवेक बंसल जी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आज महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी कोई बयान देते हैं तो उसमें हिन्दू और मुसलमान का उल्लेख करना नहीं भूलते और इस प्रकार का प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश के आगमी विधानसभा चुनाव हिन्दू और मुसलमानों में उलझ कर रह जाएँ विकास और नागरिकों की भलाई का मुद्दा कहीं नज़र ही न आये I भाइयो आज काफ़ी गंभीरता से सोचने की बात है कि हम लोगों को अपनी सामाजिक सुरक्षा चाहिए या धार्मिक आधार पर विभाजन I गत 7 वर्षों से कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है कि वो बिना किसी धर्म जाति का भेदभाव किये लोगों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार से संघर्ष कर रही है अन्य किसी भी प्रमुख दल ने भाजपा सरकार के विरुद्ध बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई है I मा० प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के विरुद्ध हम लोग जो संघर्ष कर रहे हैं उस संघर्ष में आप लोग भी हमारा साथ दें I इस अवसर पर आज अल्वी बिरादरी के लोगों ने ये एलान किया कि हमारी बिरादरी के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में विवेक बंसल को विजयी बनाने के लिये पूरी इमानदारी से कार्य करेंगे I