*असीसी कान्वेंट स्कूल करेगा ऑन लाइन कक्षाएं शुरू*
*व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को मिलेगा स्टडी मेटेरियल*

*#एटा:* असीसी कान्वेंट स्कूल (जूनियर विंग ) में शुक्रवार से ऑन लाइन कक्षाएं शुरू होंगी। स्कूल की प्रधानाचार्या की सूचना अनुसार कल से जूनियर विंग की सभी कक्षाओं में ऑन लाइन क्लास शुरू करने के निर्देश जारी किये गए हैं। कोरोना प्रकोप के चलते देश भर के सभी स्कूल अनिश्चित कालीन बन्द किये गए हैं, जिसके चलते विद्यालय की ओर से ऑन लाइन क्लास का निर्णय लिया गया है।
असीसी कान्वेंट की स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर मारिया फ्रांसि के अनुसार बच्चों के रिजल्ट के बाद नई क्लास में प्रोमोट किया गया है। क्लास की क्लास टीचर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगी। जिसमे बच्चों के माता पिता के व्हाट्सएप नंबर को जोड़ा जाएगा। जिसमे बच्चों को स्टडी मटेरिअल दिया जाएगा। ग्रुप में बच्चे अपने टीचर से स्टडी मैटेरियल से सम्बंधित आ रही समस्याओं के प्रश्न चैट और वीडियो चैट के माध्यम से हल कर सकेंगे। ये प्रक्रिया कल से शुरू होगी। साथ ही ये भी बताया है कि पैरंट्स बच्चों का स्टडी मैटेरियल *कॉलेज बुक डिपो* से ले सकते हैं। जो अभी अपने आवास इंद्रपुरी से सप्लाई दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप असीसी कॉन्वेंट स्कूल के फ़ोन नंबर- 05742233410(जूनियर विंग) 05742233450(सीनियर विंग) पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लासेज़ की जानकारी पेरेंट्स के रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दे दी गयी है।