
भाजपा जिला कार्यालय पर किन्नरों का सम्मान!
कासगंज।सोरों गेट पर स्थित भाजपा कार्यालय पर पूजा किन्नर को प्रदेश नेतृत्व द्वारा किन्नर समाज कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर सम्मान किया, सर्व प्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रवेन्दर राना द्वारा किन्नरों को पटका पहना कर प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा के. पी सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने किन्नर समाज के लिए किन्नर समाज कल्याण बोर्ड का गठन करके किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोडा है इससे भाजपा को 2022 के चुनाव में बडा़ फायदा होने वाला है इस अवसर पर पूजा किन्नर ने कहा कि बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर हम प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं इस कार्य क्रम का संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया तथा इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी के. के. सक्सेना सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्य कर्ता उपस्थित थे !