
मेला मार्गशीर्ष का उद्घाटन 11, दिसंबर को
शिवराज पशु मेला शुरू हुआ
स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जायेगा!
सोरों शूकर क्षेत्र में लगने जा रहे पौराणिक, ऐतिहासिक मेला मार्गशीर्ष की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि मेले का स्वरूप भव्यता के साथ होना चाहिए जिससे सोरों की पहिचान कायम रहे, जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में वालीवुड के गाने और भौंडा संगीत प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने प्रतियोगिताओं में निर्णय के लिए जजों के पैनल बनाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि रात्रि के कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, भजन संध्या, आदि शामिल किये जायं, तथा दिन के कार्य क्रमों में, मतदाता जागरूकता, सैनिक सम्मेलन, पर्यावरण संगोष्ठी, पत्रकार सम्मेलन बच्चों की प्रतियोगिताऐ शामिल की जायं, इस मेले में आयोजन समीति और मंच व्यवस्था के लिए डीपी आर ओ और जिला विकास अधिकारी रहैंगे, स्थानीय कलाकारों की व्यवस्था के लिए पी डी, डी आर डी ए तथा प्रचार समीति में ऋतु सिरोही तथा अपर सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया रहैगी! मुख्य स्नान 14 व 19 दिसम्बर को रहेगा मेले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए हैल्प डैस्क भी लगेगी!
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एसडीएम सदर पंकज कुमार, अधिशाषी अभियंता, विद्युत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे!