डीएम साहब एक नजर इधर भी
एटा।लापरवाह शिक्षकों पर आखिर जांच के नाम पर कब तक होगी खानापूर्ति।

चाहे बच्चों से झाड़ू पोंछा करवाने का मामला हो या फिर चटाई पर सोती हुई महिला शिक्षक का वायरल वीडियो।
वीडियो में साफ साफ दिखने के बाद सिर्फ जांच के बाद कार्यवाही की कही
जाती है बात।
सकीट के नगला जाटवान स्कूल में तैनात महिला शिक्षक का स्कूल में चटाई पर सोते हुए वीडियो हुआ था वायरल।
बीएसए संजय सिंह ने जानकारी के बाद BEO सकीट नीरजा चतुर्वेदी को सौंपी थी जांच।
जांच के नाम पर की गई महज खानापूर्ति।
आखिरकार अधिकारी क्यों नही कर पा रहे लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही।
लगता है शिक्षक संगठनों के दबाव के आगे नतमस्तक हुए विभागीय अधिकारी।
या फिर जांच के नाम पर की जा रही जेब गर्म।