
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में नामजद 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं- 368/2021 धारा 307, 323, 452, 506 भादंवि में नामजद/फरार चल रहे अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ गब्बर पुत्र नजीर अहमद निवासी टपकन टोला कस्बा थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया है। *घटना:-* दिनांक 05.12.2021 को वादी श्री अवनीश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र श्री छोटेलाल निवासी किला रोड (टपकन टोला) कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी कि दिनांक 04.12.2021 को अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ गब्बर पुत्र नजीर अहमद निवासी टपकन टोला कस्बा व थाना अलीगंज एटा आदि का मेरे घर आकर ₹300 उधारी मांगने को लेकर मारपीट करना व मना करने पर जान से मारने की नीयत से फायर करना, जिससे मेरे व मेरे बहनोई का बाल-बाल बच जाना एवं जाते समय जान से मारने की धमकी दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मुअसं- 368/2021 धारा 307, 323, 452, 506 भादवि बनाम कमरुद्दीन उर्फ गब्बर आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अलीगंज / प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 05.12.2021 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ गब्बर पुत्र नजीर अहमद निवासी टपकन टोला कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1.कमरुद्दीन उर्फ गब्बर पुत्र नजीर अहमद निवासी ढपकन टोला कस्बा थाना अलीगंज जनपद एटा।