
आगरा के राधा बल्लभ मैदान में एटा वेट्रेन्स व आगरा वेट्रेन्स के बीच सम्पन्न हुये 25-25 ओवर्स के क्रिकेट मैच में एटा ने आगरा के ऊपर 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की,
एटा ने पहले खेलते हुए 25 ओवर्स में मनोज (बेसिक) के 86 तथा मनीष दुबे(श्यामू) के 78 रन की मदद से 3 विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करने उतरी आगरा की टीम ने 25 ओवर्स में 6 विकेट पर शेखर के 110 रन की मदद से 219 रन ही बना सकी।
इस तरह एटा ये बहुत रोमांचक मैच 6 रन से जीत लिया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज सैलार ने जीता