
जिला अस्पताल में क्लब्फूट बीमारी का होता है उपचार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला मलखान सिंह ज़िला चिकित्सल्य में राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मिरेकलफीट संस्था द्वारा क्लबफुट जागरूकता साप्ताह के रूप में मनाया गया क्लब्फूट टेड़े पंजों की बीमारी है ये बीमारी बच्चो में जन्म से पायी जाती है हर 800 बच्चे के जन्म पर एक बच्चा क्लब्फूट यानी टेढ़े पंजो वाली बीमारी से ग्रस्त होता है अलीगढ़ ज़िले में भी अब तक 260 से ऊपर बच्चो का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है क्लब्फूट कैम्प का उद्वघाटन सी एम एस डॉ राम किशन द्वारा किया गया जिसमे 23 बच्चो को क्लब्फूट का उपचार कैम्प में दिया गया एवं अभिभावको को क्लब्फूट बीमारी के बारे मे जागरूक किया गया।ज़िला मलखान सिंह चिकित्सल्य में प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को कमरा नंबर 15 में क्लब्फूट बीमारी का उपचार किया जाता है और दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सल्य में प्रत्येक बुधवार को कमरा नंबर 7 में किया जाता है क्लब्फूट से सम्बंधित जानकारी के लिए इस नंबर पर 8474915153 संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।