
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के गांव गडराना निवासी कन्हैया उपाध्याय (32 वर्षीय) पुत्र रमेश चंद्र उपाध्याय रोजाना की तरह शनिवार की शाम घर से खेत के लिए निकला और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजन ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कन्हैया अचेत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था और विद्युत तार उसके पास टूटा हुआ पड़ा था यह देख परिजनों ने शोर शराबा करते हुए ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, विद्युत लाइन को कटवाते हुए कन्हैया को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने कुछ देर उपचार के बाद कन्हैया को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी मोनी, दो बेटा, दो बेटियों को रोते बिलखते हुए छोड़कर गया है।
 
							
 
			 
			 
			