
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला एटा जीआईसी हिंदू नगर निवासी करण सिंह (35 वर्षीय) पुत्र धर्मपाल सिलबट्टा बेचने का काम करता है और वह सिलबट्टा बेचने के लिए 9 दिन पूर्व अतरौली आया था। रविवार की सुबह तड़के खुर्जा बस स्टैंड पर करण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए लेकिन सब की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया वहीं मृतक की जेब की तलाशी के दौरान मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन भी अलीगढ़ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।