
कैंटर को पकड़ने के चक्कर में डेढ़ किमी घसीटता गया कार सवार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – लोधा क्षेत्र के गांव गोविंद पुर फगोई निवासी हरीश कुमार अपने साथियों के साथ गोंडा रोड पर कार से कहीं जा रहे थे तभी गोंडा रोड की तरफ से 25 भैंस से लदी कैंटर शहर की तरफ आ रही थी। गांव गोविंद पुर फगोई के पास कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार ने कैंटर की खिड़की पकड़कर कैंटर को रुकवाना चाहा मगर कैंटर चालक ने गाड़ी को तेज गति से लेकर भागाा। अपनी जान मुसीबत में देख खिड़की पर लटका कार सवार शोर मचाने लगा, उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कैंटर का पीछा किया और डेढ़़ किमी तक पीछाकर चालक को पकड़ लिया और कैंटर चालक की पिटाई करके थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक करे हिरासत में ले लिया क्षमता से अधिक पशुओं को भूसे की तरह लादकर हरियाणा और राजस्थान से अलीगढ कट्टीघर तक पहुंचाते हैं क्षमता चार से छः होने के बावजूद 25 से 30 पशुओं को ठूंस ठूंस कर भर दिया जाता है। थाना पुलिस ने कैंटर और चालक को हिरासत में लेने के बाद थाने पर लाया गया जहां पशुओं की गिनती की गयी जिसमें 25 भैंस में से एक भैंस मृत मिली