खेत मे ट्रेक्टर चला कर गेहूं की खड़ी फसल नष्ट की
खेत मालिक महिला का आरोप चौकी इंचार्ज पति को ही ले गये थाने

फफूंद,औरैया। पाता चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने एक महिला के खेत मे जबरन ट्रेक्टर चलाकर गेहूं की खड़ी फसल नष्ट कर दी।जानकारी पर पति के साथ खेत पर पहुंची महिला ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंचे पाता चौकी इंचार्ज ने आरोपी व पीड़िता के पति को थाने ले जाकर बैठा दिया और चार घँटे बाद छोड़ा।पीड़िता ने एसपी आवास पहुंचकर पीआरओ को प्रार्थना पत्र दिया है।
फफूंद की नई बस्ती बाबा का पुरवा निवासी पुष्पा देवी ने एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने मौजा मिरगावां में गाटा संख्या 92,97 में वर्ष 2011 में एक खेत मनकोडा निवासी बलबीर से खरीदा था जिसका दाखिल खारिज 28 जुलाई 2021 को होने के बाद उसने खेत मे 22 नबम्बर को गेहूं की फसल बो दी थी। 4 दिसम्बर को दिन बारह बजे बलबीर ने अपने दो सालों के साथ मिलकर खेत मे खड़ी फ़सल को ट्रेक्टर चलाकर नष्ट कर दिया।जानकारी पर वह पति के साथ खेतो पर पहुंची और खेत मे चल रहे ट्रेक्टर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी जिस पर वहां पहुंचे पाता चौकी इंचार्ज ने ट्रेक्टर तो छोड़ दिया लेकिन उनके पति को थाने ले गये और चार घँटे थाने में बैठाने के बाद उन्हें छोड़ा गया।महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पन्द्रह नबम्बर को पाता चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षो को बुलाकर समझौता कराया था कि धान की फसल कटने के बाद अगली फसल वह ही करेगी।वही इस सम्बंध में पाता चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि पुष्पा देवी द्वारा कराया गया दाखिल खारिज एसडीएम बिधूना ने स्थगित कर दिया गया था और यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश किया था जिसको लेकर दोनों पक्षो को थाने लाकर राजस्व टीम के आने तक यथा स्थिति बनाये रखने का दोनो पक्षो का समझौता कराया गया है।