
एटा – थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, निधौली कलाँ पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर के निर्देशन में थाना निधौली कलां एटा पुलिस द्वारा 1. करनपाल पुत्र रामौतार 2. रामप्रकाश पुत्र सुखराम निवासीगण ग्राम सिडरई थाना निधौली कलां जनपद एटा सम्बन्धित केश न0 क्रमशः 275/18 धारा 138 वि0 अधि0 व 277/18 धारा 138 वि0अधि0 को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- करनपाल पुत्र रामौतार
- रामप्रकाश पुत्र सुखराम निवासीगण ग्राम सिडरई थाना निधौली कलां जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस टीम-
- उ0नि0 रमेशचन्द्र उपाध्याय
- का० प्रिंस चौधरी
- का० रामेश्वर सिंह