एटा Big ब्रेकिंग…

2 दिन पूर्व आगरा में बैटरी ब्यवसाई योगेश मिश्रा और पत्नी,बच्ची सहित हुई मौत का एटा पहुँचकर हुआ अंतिम संस्कार,
मृतक बैटरी ब्यवसाई सहित तीनों का गंगा कछला घाट पर किया गया अंतिम संस्कार,
एक ही चिता पर पति, पत्नी का किया गया अंतिम संस्कार,
5 बर्षीय मासूम बेटी को गंगा किनारे जमीन में दफनाया गया,
आगरा के बैटरी ब्यापारी योगेश मिश्रा,पत्नी प्रतीची मिश्रा और 5 साल की बेटी काव्या के घर में मिले थे तीनों के शव,
मृदुभाषी मृतक योगेश मिश्रा के अंतिम संस्कार में एटा शहर के सैकड़ों लोग कछला घाट पहुँचकर हुए शामिल,उनकी पुरानी यादों को लेकर रोते हुए दिखे लोग,
मृतक बैटरी ब्यवसाई योगेश मिश्रा के परिवार की तीन मौतों को लेकर उनके परिजन और एटा शहरवासियों में भारी शोक,
मौके से पुलिस को मिले सुसाइड नोट को मोबाइल में पढ़ते हुए गमगीन देखे गए लोग,
रिपोर्ट- एटा।