
एटा।
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र-जनपद एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज टूटे हुए परिवार को फिर से मिलाकर एक किया गया, यह मामला मोहल्ला बापुनगर थाना कोतवाली नगर जिला एटा का है जहां की रहने वाली वसुधा सिंह पुत्री अनिल कुमार की शादी अभिषेक सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी 37 ए श्री हरिराम गोयन का स्ट्रीट बड़ा बाजार थाना बड़ा बाजार कोलकाता के साथ शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी, दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज दोनो पक्षों को बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर फिर से मिला दिया गया। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती नंदिनी सिंह, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र म0है0का0 मिथलेश कुमारी, व काउंसलर सचेन्द्र गुप्ता, संजीव तिवारी, डॉक्टर निरूपा, डॉक्टर ब्रिजवाला वशिष्ठ के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा।