
एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता , थाना जैथरा पुलिस द्वारा छेडछाड की घटना में वांछित चल रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा छेड़छाड़ की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 26.10.2021 को वादी श्री राधेश्याम पुत्र श्री मुंशीलाल कठेरिया निवासी नगला बिजू थाना जैथरा द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि कि दिनांक 25.10.2021 वादी की नातिन के साथ गांव के पवन पुत्र शिशुपाल शाक्य ने छेड़छाड़ की है। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअसं- 499/21 धारा 354, 452 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(2)(5ए) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी एटा द्वारा थानाध्यक्ष जैथरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना जैथरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.12.2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पवन को धरौली तिराहे से गिरफ्तार थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- पवन कुमार पुत्र शिशुपाल शाक्य निवासी नगला बिजू थाना जैथरा जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- व.उ.नि. पुलकित शर्मा
- है.का. भूपेन्द्र सिंह राघव
- का. सौरभ तोमर।