
20 गांव से गुजरेगा अलीगढ़-हरदुआगंज रेलवे फ्लाईओवर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दाऊद खां से हरदुआगंज तक प्रस्तावित रेलवे फ्लाइओवर के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेलवे की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है। 22 किमी लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए कुल 20 गांव से 114 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण होगा। यह जिले का सबसे लंबा फ्लाइओवर होगा। इसके निर्माण पर 1200 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी। आगामी पांच साल में इसके निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है।अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर एक ब्रांच रेल लाइन बरेली-अलीगढ़ समाप्त होती है। हावड़ा की ओर से आने वाली और हरदुआगंज-बरेली जाने वाली ट्रेनें हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य मार्ग से गुजरती हैं। ऐसे में जंक्शन का रूट काफी व्यस्त हो जाता है। कई बार भारी यातायात के कारण हावड़ा की ओर से आने वाली और हरदुआगंज-बरेली जाने वाली लोडेड माल गाडिय़ों को काफी देर तक जंक्शन पर खड़ा रहना पड़ता है। इससे सामान्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होता है। ऐसे में रेलवे ने अलीगढ़ दाऊद खां से हरदुआगंज तक रेलवे फ्लाइओवर बनाने का फैसला लिया है। इससे ट्रेन संचालन में देरी और जंक्शन पर लंबे ठहराव से बचा जा सकेगा।