
हंगामा और प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने कराया रेनू शर्मा का पोस्टमार्टम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जहरीली शराब कांड में जेल भेजी गई मुख्य आरोपियों में शामिल ऋषि शर्मा की पत्नी जमा की पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा की शुक्रवार रात्रि तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल ले जाते समय मौत हो गई थी। परिजन और समर्थकों ने शनिवार की सुबह हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत सीओ द्वितीय मोहसिन खान सीओ तृतीय श्वेता पांडे पहुंच गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी मिलने पर बरौली भाजपा विधायक दलवीर सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने मीडियों से रूबरू होते हुये बताया कि पूरे मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाल दिया गया है। पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करायी जायेगी। जो भी दोषी होंगे सभी दण्ड दिलाया जायेंगा। वहीं भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मृतका रैनू शर्मा के सभी परिवार वालों को पैरोल दिया जा रहा है। हमारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी कला निधी नैथानी से बात हुई है पैरोल आने के बाद उनका पोस्टमार्टम होगा, पोस्टमार्टम के लिये एक पैनल तैयार किया गया है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सपा, बसपा, कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन पर पहुंच गये। वरिष्ठ अधीक्षक कारागार विपिन मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि जेएन मेडिकल में भर्ती बंदी रेनू शर्मा को गुरूबार सुबह जेल दाखिल किया गया था। देर रात हालत बिगड़ने पर फिर आनन-फानन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मगर वहां मृत घोषित कर दिया गया। अब पूरे मामले में मजिस्ट्रेटी जांच होगी। पूरे प्रकरण के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब देखना होगा पोस्टमार्टम के बाद क्षेत्रीय जनता और परिजन कितने संतुष्ट होते हैं यह देखने वाली बात होगी लेकिन पैरोल पर आने वाला कोई व्यक्ति पैरोल पर नहीं आ सका।