
तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवारों और लोगों को कुचला – रिर्पोट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना बन्ना देवी क्षेत्र के गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस के पास शुक्रवार शाम तेज़ बेकाबू रफ्तार कार ने बाइक सवारों और राहगीरों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से और बाकी सात लोग घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और कार सवार युवकों को पीटने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए कार और कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर कर थाने भेजा। घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे जिससे जाम की स्तिथि बन गई, पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा–बुझा कर शांत किया और एकत्रित हुई भीड़ को हटा कर रास्ता खाली करवाया। वहीं घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती भी करवाया। घायलों में सराय रहमान निवासी रिहाना अपने पति इकबाल के साथ शादी समारोह में जा रही थी, जो इसकी चपेट में आ गयी। इसके साथ ही क्वार्सी रामघाट रोड निवासी राजीव भी अपने काम से जा रहे थे वह भी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कई और लोग भी घायल हुए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया पीड़ित परिजनों को तहरीर पर कार चालक व कार सवार युवकों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।