
#जो गरीब सरकार के रहमोकरम पर जी रहे है उनका राशन पानी और बिजली फ्री होनी चाहिये।
सरकार को ऐसे गरीबों की परवरिश करनी चाहिये जिन्हें राशन और बिजली दोनों फ्रिरी हो राशन पर अमीरों की सेंध खत्म करके गरीबों की रोटी बचाने की बहुत जरूरत है गांव शहर मे ऐसे गरीब भी है जिनके पास सिर्फ सरकारी राशन के अलावा कोई कमाई का साधन ही नही है उसपर जो गांव मे बिजली कनेक्शन दिये गये है इस तरह के गरीबों को उनसे बिजली विभाग के कर्मचारी भी बसूली कर रहे बिल समय पर जमा न करने की कीमत हर माह बढाकर बिल देजाना कुल मिलाकर जो गरीब रोटी भी सरकार की रहमोकरम पर खाते है उनपर हजारों का बिल चड़ा रखा है, कुछ तो ऐसे बुजुर्ग भी सामिल है जिन्हें परिवार और बच्चों ने ठुकराया हुआ है उन्हीं के नाम कनेक्शन है,घरों मे ऐसे साधन भी उपलब्ध नहीं है जिनसे बिजली की अधिक खपत हो पर बिल अच्छाखांसा बड़े आदमियों जैसा समय पर दे जाते है गांव की भोली भाली जनता को, तब सरकार को इस तरह के अनाथ बुजुर्ग और बेसहारा गरीबों के लिये राशन की तरह बिजली भी मुफ्त कराई जाए।
लेखिका, पत्रकार, दीप्ति चौहान।