यूपी (झांसी) : कांग्रेस जिला प्रवक्ता के लिए हुई लिखित परीक्षा, 7 दिन बाद आएगा नतीजा

ये आपको सुनने-पढ़ने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है कि कांग्रेस पार्टी हर जिले में जिला प्रवक्ता और जिला मीडिया कॉर्डिनेटर पद के लिए लिखित व मौखिक परीक्षा करा रही है। शुक्रवार को झांसी के मानिक चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में भी परीक्षा हुई, जिसमें 21 लोगों ने भाग लिया।
सबसे छोटे 18 साल के निशान शर्मा ने नामांकन कराकर परीक्षा दी तो सबसे वृद्ध 68 साल के मजहर अली ने चंद मिनटों में ही प्रश्न पत्र हल करके सबको चौंका दिया। दोनों बताते हैं कि उनको पहले से परीक्षा के बारे में जानकारी थी। इसलिए वे करीब 15 दिनों से तैयारी कर रहे थे। मजहर अली कहते हैं कि चूंकि वह लंबे समस से पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसलिए पार्टी के बारे में सभी जानकारी है। पार्टी का यह निर्णय बहुत सम्मान करने वाला हैं। इससे पढ़े-लिखे युवा आगे बढ़ेंगे। अब तक जिलाध्यक्ष जिस चाहते थे, उसे ही पार्टी का प्रवक्ता बना दिया जाता था।
परीक्षा लेने के लिए झांसी पहुंचे यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि एक घंटे के लिखित परीक्षा में 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और पार्टी से संबंधित 100 शब्दों का एक लेख लिखना है। इसके बाद एक-एक करके सभी का इंटरव्यू लिया गया। शनिवार को ललितपुर और रविवार को जालौन में परीक्षा होगी। लखनऊ में पैनल जांच करके एक सप्ताह बाद रिजल्ट घोषित करेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस परीक्षा में पार्टी के अलावा कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता था। लेकिन पहले उसे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करनी थी। 4 से 5 लोग सदस्यता ग्रहण करके परीक्षा में शामिल हुए हैं।
पार्टी कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों ने मीटिंग भी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री आदित्य जैन ने बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। जिसमें एक करोड़ लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने का टारगेट है। हमने झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में 5 लाख लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने का टारगेट लिया है। इसको लेकर मीटिंग में रणनीति बनाई गई।