
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनोें को दी गईं 20 ट्राइसाइकिलें, 02 व्हीलचेयर, 02 छड़ी और 10 जोड़ी बैसाखी।
कासगंज: 03 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा विकास भवन परिसर में, चयनित दिव्यांग लाभार्थियों को 20 ट्राइसाइकिलें, 02 व्हील चेयर, 02 छड़ी तथा 10 जोड़ी बैसाखी वितरित की गईं।
दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री सचिन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।