
ब्रेकिग न्यूज — डीएम अंकित अग्रवाल के निर्देशन में एटा रोडवेज बस स्टेन्ड के बाहर एआरटीओ हेमचन्द गौतम ने रोडवेज के रगं में पुती फर्जी रोडवेज बसों पर की बडी कार्यवाही, एक फर्जी फरूखाबाद डिपो लिखी सवारियों से भरी बस को मौके से बरामद कर किया पुलिस के हवाले !! रोडवेज के रगं में पुती फर्जी रोडवेज बसों के मालिकों में मचा हडकंप, सरकारी राजस्व को प्रतिदिन लाखों रूपऐ का घाटा पहुंचा रही हैं फर्जी रोडवेज बसें !! रिपोर्ट — रिपोर्ट निशाकांत शर्मा