ब्रेकिंग न्यूज़

फिरोजाबाद फर्जी आधार कार्ड बनवाने को लेकर प्रधानपति सहित तीन पर लिखा मुकदमा,वेस्ट बंगाल केनरा बैंक की मशीन को गलत तरीके से यहां चलाकर बनाए जा रहे थे फर्जी आधार कार्ड,प्रधानपति के घर बनाए जा रहे थे आधार कार्ड,मौक़े से दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल,मौके से एक युवक सहित प्रधानपति फरार,चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार ने किया गिरफ्तार,थाना क्षेत्र नारखी के गांव कायथा का मामला।