बेटी से ना मिल पाने से दुखी पिता ने खुद को मारी गोली हुई मौत

कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र का है जहां बर्रा 2 हेमंत बिहार निवासी रितेश द्विवेदी 37 ने खुद को कमरे में बंद कर गोली मारकर खुदकुशी कर ली
जानकारी करने पर पता चला कि रितेश अपने पिता सूर्य प्रकाश द्विवेदी और माता सोनम द्विवेदी संग घर में रहता था 2014 में कोमल उर्फ पूजा नाम की लड़की से उसका विवाह हुआ था कुछ समय बाद 2019 मे पत्नी कोमल ने पति पर तलाक का केस फाइल कर दिया था जिसके बाद से दोनों पति पत्नी अलग रहने लगे थे दोनों की एक बेटी भी है जिसकी उम्र तकरीबन 6 साल है और 2019 से मां उसे अपने साथ लेकर रह रही है जिसको वह अपने पिता से कभी मिलने नहीं देती थी किंतु पिता अपनी बेटी को बहुत चाहता था जिससे मिलने के लिए काफी परेशान व दुखी रहता था जिसके चलते वह मन्द रहने लगा था
आज दिनांक 1/12/2021 को पिता सूर्य प्रकाश अपनी बहू द्वारा लगाए गए मुकदमे की तारीख में सुबह कचहरी गए थे और मां घर में पूजा कर रही थी जिस बीच 11:00 बजे के आसपास रितेश के कमरे से गोली चलने की आवाज आई जिसे सुनकर मां बेटे रितेश के कमरे की तरफ दौड़ी और गेट को धकेला तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था जिसे देख कर मां जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी आस पड़ोस के लोग भी गोली और मां की आवाज सुनकर घर पहुंचे जहां उन्होंने दरवाजे को धक्का मार कर खोला तो देखा रितेश ने खुद को गोली मार ली थी और वह खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था जिसे देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई
यह सब देख कर पुलिस को सूचना दी गई जिनकी सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर मामले की जांच पड़ताल कराई जहां जांच के दौरान फॉरेंसिक को घटनाक्रम से एक 315 बोर का अवैध कट्टा मिला जिससे रितेश ने खुद को गोली मारी थी और उसका मोबाइल मिला है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया