एड्स के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित
एटा,01 दिसंबर 2021।

जनपद में जिला कार्यक्रम अधिकारी एड्स/जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश शर्मा के निर्देशन में बुधवार को विश्व एड्स दिवसपर एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन हिंदू नगर,अलीगंज तिराहा एटा पर किया गया। इस दौरान लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया।व लोगों की एचआईवी की जांच की गई।
शिविर के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एड्स/डीटीओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड एड्स डे मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।विश्व एड्स दिवस के लिए इस वर्ष की थीम ‘असमानताओं को समाप्त करें, एड्स का अंत करें.’रखी गई है।डीटीओ ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 76 व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई, जिसमें से 46 व्यक्तियों की एचआईवी जांच की गई। इसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया | जनता को बताया गया कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एचआईवी एवं एड्स मे अंतर, टीबी रोग एवं कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण टीबी एवं अन्य अवसरवादी संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है।
एचआईवी पॉजिटिव से न करें भेदभाव-
बहुत सारे लोग समझते हैं कि एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ खाने, पीने, उठने, बैठने से हो जाता है जो कि गलत है। यह समाज में एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियां हैं। सच तो यह है कि रोजमर्रा के सामाजिक संपर्कों से एच.आई.वी. नहीं फैलता जैसे किः-
- पीड़ित के साथ खाने-पीने से।
- बर्तनों की साझीदारी से।
- हाथ मिलाने या गले मिलने से।
- एक ही टॉयलेट का प्रयोग करने से।
- मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से।
शिविर के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश शर्मा,पीपीएम समन्वयक आशीष पाराशरी, कार्यक्रम समन्वयक दिलीप,एमओडॉ मोहित,एसटीआई काउंसलर मुकेश कुमार, एचआईवी काउंसलर शिवानी कुलश्रेष्ठ,जितेंद्र कुमार,एआरटी काउंसलर संदीप यादव,फार्मासिस्ट मुकेश बाबू,एलटी हेमंत कुमार, दीपक शर्मा, मदन गोपाल आदि मौजूद रहे।