
कासगंज।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ सभी व्यवस्थाऐ ठीक मिली साथ ही जिलाधिकारी ने नरोली, नमैनी, पचलाना में प्राथमिक विद्यालयों में पोलिंग बूथों काभी निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिए कि 01, जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके, विशेष कर महिलाओं को आवश्यक प्रारुप के तहत आवश्यक रूप से मतदाता सूची में शामिल किया जाय, कोई भी वांछित मतदाता सूची में शामिल होने से छूटना नहीं चाहिए!
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समीति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आशाओं के प्रोत्साहन राशि में भुगतान में देरी के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र भुगतान के आदेश दिए! उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन बढाऐ उन्होंने हैल्थ एवं वैलनैस सेन्टरो के निर्माण को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में 89 हैल्थ एवं वैलनैस सेन्टरो का निर्माण किया जाना था जिनमें 35 पूरे हो चुके हैं 35 का कार्य प्रगति पर हैं एम ओ आई सी अमां पुर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोके जाने के निर्देश दिए, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परिवहन एवं उ. प्र. परिवहन निगम को निर्देश दिए कि शासन के निर्देश के अनुसार प्रत्येक तिमाही पर मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर के बीच मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को व्यापक रूप से प्रचारित किया जाय जिससे सड़क पर चलने वालों का जीवन सुरक्षा सुनिश्चित हो सके!
डॉ विनय शौनक चीफ़ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज़ कासगंज!
