मैन चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला

कासगंज जनपद की तहसील पटियाली नगर में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के आह्वान पर एक वर्ष पूर्व हाथरस में दलित बेटी के साथ भाजपा सरकार व पुलिस ने जिस तरह अभद् तरीके से बलात्कार पीड़िता के शव को रात में परिवार की बना सहमति के जलाने का कृत्य किया गया उसकी याद में मैन चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया और हाथरस की बेटी को याद किया गया और सभी समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन सिंह जाटव,नगरध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, पूर्व नगरध्यक्ष हसमतअली, नगरध्यक्ष युवाजन सभा चंदन पांडे,विधानसभा अध्यक्ष युवाजन सभा रांची यादव,अंकित यादव,पंडित ललित मिश्रा,मिथुन यादव, मुमताज मंसूरी,नजमुल मंसूरी,रामेश कुमार, अमिर साहब,चाहत मलिक,राजू कश्यप, अजय यादव,बोबी यादव,कल्लू यादव, अभय यादव,मोहित कुमार,अनवर मियां, अरबाज शेख,मोनू सक्सेना,अखिलेश यादव,गजेन्द्र यादव, अमन मन्सूरी,अरशद मंसूरी,नेपाल सिंह यादव,आदि लोग मौजूद रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks