
एटा।समापन समारोह
यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2021 पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 01.11.2021 से दिनांक 30.11.2021 तक माह नवम्बर को यातायात जागरुकता माह के रुप में मनाया गया। जिसका समापन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा बहुउद्देशीय हाॅल पुलिस लाइन एटा में लगे यातायात जागरुकता कैम्प में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों से सम्बन्धित जानकारी देकर किया गया। इस माह में जनसाधारण तथा स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहियां भी की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा समस्त उपस्थित लोगों, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन पर सही नम्बर प्लेट लगायें, अपने वाहन से सम्बन्धित समस्त कागजात जो चैकिंग के दौरान जांच किये जाते हैं उनको अपने साथ रखें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें, ओवर स्पीड से बचें, तथा हेलमेट धारण कर ही मोटर साईकिल पर चलें ताकि दुर्घटना तथा अन्य कार्यवाही से बचा जा सकें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक श्रीमती कमलेश त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एटा श्री हरपाल सिंह, प्रभारी यातायात श्री बचान सिंह एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।
यातायात माह नवम्बर 2021 में किये गये कार्यक्रमों का विवरण-
- जनपद में 15 नुक्कड़ सभायें के द्वारा जागरुक किया
- 02 वाहनों द्वारा शहर क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्रों प्रचार प्रसार किया गया
- यातायात स्लोगन एवं नियमों एवं सुरक्षात्मक निर्देश युक्त 25000/ पम्पलेट बाँटे गये
- जागरुकता हेतु 50 होर्डिंग्स लगाये गये
- 3000/ स्टीकर वाहनों पर लगवाये गये
- 3000/ ट्रेक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये
- समाचार पत्रो एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक किया गया।
यातायात माह के दौरान जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियां –
बिना हेलमेट चालान – 350
बिना सीटबेल्ट चालान – 67
तीन सवारी चालान – 189
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने पर चालान -10
नो पार्किगं पर चालान – 292
गलत नम्बर प्लेट के वाहनों पर चालान – 34
अनावश्यक हॉर्न पर चालान – 150
कुल ई-चालान – 2286
कुल शमन शुल्क – 23,36,700 रुपये