
एटा के विकास का सबसे बड़ा अवरोधक,बैरियर,ब्रेकर
अगर कुछ है तो वो है एटा कासगंज रेल विस्तार
अगर एटा का रेल विस्तार नहीं होता है
तो हम वहीं खड़े रहेंगें जहां सत्तर वर्ष पहले खड़े थे।
एटा कासगंज रेल विस्तार को लेकर इस बार संसद के शीत कालीन सत्र से लेकर बजट सत्र तक लगभग तीन महीने एटा कासगंज रेल विस्तार की मांग को लेकर पूरी प्रखरता और मुखरता से अलग अलग तरीके से आंदोलन करेंगे।
होने वाले आंदोलनों की श्रृंखला की शुरुआत
4 दिसंबर,दिन शनिवार
शाम चार बजे तिरंगा बाइक रैली निकालकर
और देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर करेंगें।