
जनपद में सात लाख से अधिक नें नहीं लगवाया एक भी टीका – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हो गया है। चिकित्सकों से लेकर अन्य स्टाफ की ड्यूटी टीकाकरण में लगा दी गई है।लक्ष्य एक ही है कि शासन की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति का टीकाकरण हो जाए।नए वैरिएंट को लेकर चिता और बढ़ गई है,लेकिन जनपद में सात लाख से अधिक ऐसे व्यक्ति हैं,जिन्होंने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है।काफी लोग तो डोर-टू-डोर अभियान के दौरान भी टीका नहीं लगवा रहे।ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जा रही है।सोमवार को 35 हजार 953 लोगों का टीकाकरण किया गया।