
नुमाइश की पक्की दुकानों का प्रशासन छोड़ेगा ठेका, करना होगा आवेदन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नुमाइश को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नुमाइश मैदान में झूले आ गए हैं और लाइटिंग का काम शुरू हो गया है। नुमाइश में पक्की दुकानों के ठेके प्रशासन की ओर से दिए जाएंगे, जबकि तहबजारी वाले ठेके ठेकेदारों द्वारा दिया जाएगा। फिल्मी कलाकारों के आवेदन आ गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही इनको फाइनल करेंगे।नुमाइश को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अधिकांश के ठेके छोड़े जा चुके हैं। कोहिनूर, साउंड समेत कुछ ठेके एक दिसंबर को फाइनल होंगे। ठेके उठने के बाद नुमाइश की तैयारियां शुरू हो गई हैं। झूले आ गए हैं और अब लगने की प्रक्रिया शुरू होगी। फिल्मी कार्यक्रमों के कुछ प्रस्ताव आ गए हैं और कुछ एक दिसंबर तक आएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी फैसला लेंगे कि कौन सा कार्यक्रम कराना है। नुमाइश में तिरपाल व टेंट के नीचे लगने वाली दुकानों के ठेके तहबजारी वाले छोड़ेंगे, जबकि पक्की दुकानों के ठेके प्रशासन द्वारा छोड़े जाएंगे। इसके लिए दुकानदारों को आवेदन करना होगा।