
एटा- थाना निधौली कलाँ को मिली सफलता, निधौली कला पुलिस द्वारा दहेज हत्या की घटना में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर के निर्देशन में थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा एक अभियुक्ता सम्बन्धित मुअसं- 231/2021 धारा 498A, 304B भादंवि व ¾ द0प्र0अधि0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 30.11.2021 समय 10.47 बजे थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रुस्तमगढ थाना निधौली कलाँ जनपद एटा से सम्बन्धित मुअसं- 231/2021 धारा 498A, 304B भादंवि व ¾ द0प्र0अधि0 में वांछित श्रीमती सुमन पत्नी राकेश कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम रुस्तमगढ थाना निधौली कलाँ जनपद एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-
- श्रीमती सुमन पत्नी राकेश कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम रुस्तमगढ थाना निधौली कलाँ जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री दिनेश सिंह
- का0 प्रिंश चौधरी
- का0 धर्मेन्द्र गाधांर
- म0का0 शीतू