एटा।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चैयरमैन शाहनबाज़ आलम जी के निदेश पर आज दिनांक 30/11/2021 दिन मंगलवार आज एटा जिला शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग दृारा कांग्रेस सदस्य महाअभियान चलाया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस किसान के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता जी और कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिला चैयरमैन डा.मीजुददीन अहमद और हमारे खास मेहमान छात्र संगठन Nsui.के जिला महासचिव मोहम्मद तसव्वर संचालन कर्ता कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास ने किया कांग्रेस अल्पसंख्यक के महासचिव मोहम्मद अफज़ाल ने 100.लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी जिला अध्यक्ष अमित कुमार जी ने कहा किसानों के हित में जो कांग्रेस ने काम किया कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी वो कामयाब हुई हम सभी को चाहिए कांग्रेस का दामन थामे कांधे से कांधा मिलाकर चले कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास ने कहा की कांग्रेस ने इस देश को बनाने के लिये अपनी जाने कुर्बाने की और हमारे लिए हक़ की लड़ाई लड़ी अल्पसंख्यक लोगों को उन्नति की और ले जाने का कार्य किया कांग्रेस प्रियंका गांधी जी का सकंलप और सपना है की उत्तर प्रदेश की हर महिला को 40% टिकट देने का वादा किया छात्राओं को स्मार्टफ़ोन और स्कूटी किसानों का पूरा कज॓ माफ
20 लाख लोगों को सरकारी रोजगार संविदा कमि॔यो और ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण इस मौके पर मौजूद सभी लोग शहर महासचिव मोहम्मद अफज़ाल शहर महासचिव मोहम्मद सैफ उर्फ सुल्तान अली अब्बास शहर उपाध्यक्ष राशिद खांन शहर उपाध्यक्ष अकरम कुरैशी शहर सचिव आमिर मलिक शहर सचिव आसिफ़ अब्बास शहर सचिव आमिर इदरीसी शहर सचिव साहिल इदरीसी नईम मलिक वारिस राईन भोला गुप्ता विपिन रावत चौहान साहब मोनू शानू शमीना बेगम रूकसार बानो सायरा आपा भुटटो बाजी नगीना चमकरी सरीफन बानो आदि लोग उपस्थित थे

