
कार ने मारी मासूम को टक्कर, मासूम गंभीर घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना लोधा क्षेत्र के गांव बड़े गांव निवासी गोपाल ने बताया कि उसका भांजा बाबू पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह निवासी वीरपुर थाना गोंडा बचपन से ही उसी के पास रह रहा है। वह मजदूरी कर अपने बच्चों के साथ अपने भांजे का भी पालन पोषण करता है। आज गोपाल मजदूरी करने के लिए चला गया इसी बीच बाबू 5 वर्षीय घर से खेलने के लिए निकल गया इसी दौरान एक तेज गति से आती कार उसको टक्कर मारती हुई मौके से भाग गई। घटना देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और आनन-फानन में घायल बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने बच्चे के पैर पैर में फ्रैक्चर बताया। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।