डीएम ने इगलास थाने में सुनी फरियादियों की समस्याएं – रिपोर्ट शुभम शर्मा

डीएम ने इगलास थाने में सुनी फरियादियों की समस्याएं – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनसामान्य की पुलिस एवं सम्बन्धित विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस दौरान माह के अन्तिम शनिवार को इगलास थाने में पहुॅचकर जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है ऐसे में शिकायतों को लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या का एक ही बार में गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि उन्हें बार-बार अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि समस्या का एक ही बार में निस्तारण सम्भव हो सके। इससे एक ओर जहां फरियादियों को अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी वहीं अधिकारी भी अगली समस्या के निस्तारण एवं अन्य कार्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे जिससे जनहित के शासकीय कार्यों को गति मिलेगी।थाना समाधान दिवस में अगोरना निवासी पवित्रा देवी पत्नी दयाशंकर ने ग्राम चूरा के नरेन्द्र सिंह से उसके खेत को कब्जामुक्त कराए जाने की फरियाद की। गढ़ी पिथैर निवासी देवेन्द्र ने कुछ अराजक तत्वों से सरकारी नाली को कब्जामुक्त किये जाने की शिकायत की जिससे राहगीरों को आने-जाने की समस्या न हो। डीएम ने पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों को पुलिस एवं राजस्व टीम की संयुक्त मदद से उभय पक्षों को सुन मामले का पंचायती तरीके से निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम इगलास अनिल कुमार कटियार, सीओ इगलास अशोक कुमार शर्मा, इगलास थाना इंचार्ज सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks