
शाहजहाँपुर= स्थानीय रोजा शुगर वर्क्स चीनी मिल अपने निजी हितों को साधने के लिए ना कि ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन कर रही है बल्कि आमजन की जान को जोखिम में डालने के साथ-साथ सरकार के रोड टैक्स की भी चोरी कर रही है
चीनी मिल के अधिकारियों की साजिश गन्ने की ढुलाई कृषि उपयोग में लाई जाने वाली ट्रैक्टर ट्रालिओ से खुलेआम कराई जा रही है ताकि रोड टैक्स की चोरी की जा सके जबकि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि चीनी मिलें अपना गन्ना ट्रकों के माध्यम से ही ढुलाई कराएंगे लेकिन चीनी मिल के अधिकारी ट्रकों की जगह ट्रैक्टर ट्रालियों से गन्ना इसलिए ढुलवाते है क्योंकि ट्रैक्टर ट्राली कृषि उपकरण में आते हैं उनके ऊपर रोड टैक्स लागू नहीं होता ट्रकों से गन्ना डलवाने पर रोड टैक्स देना पड़ता है इसमें एआरटीओ विभाग भी शामिल है पूछने पर बता दिया जाता है कि यह गन्ना किसानों द्वारा लाया जा रहा है जबकि गन्ना क्रय केंद्रों से चीनी मिले स्वयं ट्रैक्टर ट्रालीओं से गन्ना ढुलाई करवाती है यही नहीं ट्रकों से जो बैगास चीनी मिल बाहर भेजता है उसमें भी भारी मात्रा में ओवरलोडिंग की जाती है चित्र में स्पष्ट रूप से ओवरलोड ट्रक दिखलाई पड़ रहे हैं इन्हें ना तो पुलिस देखती है और ना ही ए आरटीओ डिपार्टमेंट देखता है चीनी मिल के अधिकारी और पुलिस व्हाई आरटीओ की मिलीभगत से खुलेआम ओवरलोडिंग कराई जा रही है तथा रोड टैक्स की चोरी की जा रही है ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भी मानक के विपरीत इस प्रकार भरा जाता है कि रास्ता चलते लोगों को भारी दिक्कत होती है ओवरलोडिंग वाह मानक विपरीत गन्ने के भरने से आए दिन यहां एक्सीडेंट भी होते रहते हैं लेकिन ना तो चीनी मिल प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान दे रहा है चीनी मिल प्रशासन धनबल से अपनी मनमानी करते हुए जनता की जान जोखिम में डालकर धन कमाने में जुटा हुआ है और सरकार की टैक्स चोरी भी धड़ल्ले से कर रहा है जनपद के तथाकथित तेजतर्रार जिला अधिकारी आखिर इस और क्यों नहीं देख पा रहे हैं यह एक ज्वलंत प्रश्न है इसमें ठेकेदार और गाड़ी मालिक का नाम उजागर कर रहे हैं ठेकेदार मुन्ना लाल गुप्ता निकट बंगला नंबर 8 राजेश गुप्ता निकट दूध डेयरी एफसीआई गोदाम सतीश गुप्ता निकट एफसीआई गोदाम जो की गाड़ी नंबर साफ साफ दिखाई दे रहे हैं