20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जनपद में 72 प्रतिशत कार्ड धारकों ने लिया राशन
अभियान के दौरान 80462 लाभार्थियों ने प्रथम डोज, 70511 लाभार्थियों ने द्वितीय डोज लगवाई
राशन डीलर समस्त कार्डधारकों को शतप्रतिशत राशन वितरण करना सुनिश्चित करें
कोविड टीकाकरण के अभाव में कोई भी कार्डधारक राशन लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए-डीएम

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि जनपद में 20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक राशन वितरण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन करा चुके कार्ड धारकों को वरीयता क्रम में राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए। तो वहीं राशन की दुकानों के समीप टीकाकरण केन्द्र भी संचालित किए गए जिससे कि अधिक से अधिक राशन कार्ड धारक वैक्सीनेशन करा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह नवम्बर 2021 में 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राशन का वितरण किया जाना है। शहरी क्षेत्र में 68 राशन की दुकानों पर 38021 कार्डधारकों में से 27752 कार्डधारकों (73 प्रतिशत) एवं ग्रामीण क्षेत्र में 736 राशन की दुकानों पर 273785 कार्डधारकों में से 273785 कार्डधारकों (71 प्रतिशत) को 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक राशन वितरण किया गया है। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि कोविड वैैक्सीनेशन के अभाव में कोई भी कार्डधारक राशन पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में राशन डीलर एवं संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देशन में 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक राशन वितरण के दौरान हुए वैक्सीनेशन की प्रगति काफी अच्छी रही है। एसीएमओ डा0 राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान 7 दिवसों में 80462 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन की प्रथम डोज, 70511 लाभार्थियों ने द्वितीय डोज सहित कुल 150973 डोज वैक्सीन लगवाई गई। इससे पूर्व जनपद में 19 नवम्बर तक 901639 लाभार्थियों को प्रथम डोज, 339129 लाभार्थियों को दोनों डोज सहित कुल 1240768 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। तो वहीं वर्तमान में 26 नवम्बर तक जनपद में 982101 लोगों ने प्रथम डोज, 409640 लोगों ने दोनों डोज सहित 1391741 डोज वैक्सीन लगी है। डीएम ने कहा कि जिन लोगों द्वारा अभी तक कोविड से बचाव वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वह अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करा लें।