यूपीटीईटी परीक्षा 2021 प्रदेश भर में कल होगी आयोजित,

परीक्षा दो पालियों में की जाएगी आयोजित,
प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा,
2554 परीक्षा केंद्रों पर 1291628 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल,
द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की होगी परीक्षा,
1747 परीक्षा केंद्रों पर 873553 परीक्षार्थी होंगे शामिल,
परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किए हैं आदेश,
सभी कमिश्नर और डीएम व एसपी/एसएसपी को किए गए हैं आदेश,
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के दिए गए हैं आदेश,
25 नवंबर को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग,
परीक्षा नकल विहीन व सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए दिए गए निर्देश,
परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों की निगरानी के लिए लाइव सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई है,
राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी,
यह व्यवस्था शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में पहली बार की गई है,
नियंत्रण कक्ष से दी गई सूचनाओं पर कार्यवाही के किए जाने के निर्देश दिए गए हैं,
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।