एटा के गांव सेनाकलां में जश्ने गौसे आजम की महफ़िल सजाई गई

एटा के गांव सेनाकलां में जश्ने गौसे आजम की महफ़िल सजाई गई।

एटा के गांव सेनाकलां में जश्ने गौसे आजम की महफ़िल सजाई गई। प्रोग्राम की सरपरस्ती मदरसा गुलशने बरकात के संचालक हजरत मौलाना चांद मियां कादरी बरकाती ने की। महफ़िल का आगाज तिलावते कुरान से किया गया। जश्ने गौसे आजम की महफ़िल में तकरीर व नात शरीफ पेश की गईं। प्रोग्राम में आए उलेमाओं ने सरकार गौसे पाक की जिंदगी पर रोशनी डाली। उलेमाओं ने सामाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के साथ शादी में देने वाले दहेज के खात्मे की अपील की। हजरत मौलाना चांद मियां कादरी ने अपनी तकरीर में कहा कि मा-बाप की इज्जत व उनकी खिदमत करो। मां बाप की खिदमत करने से खुदा राजी होता है। उन्होंने कहा कि अपने पीर का कहना मानो और उनके बताए रास्ते पर चलो। प्रोग्राम में लखीमपुर खीरी से आए मौलाना हनीफुल कादरी व कारी बिलाल रजा बिलाली, पलिया से आए कारी जान मोहम्मद, नेपाल से आए मौलाना तौहीद रजा द्वारा नात शरीफ व तकरीर पेश की गईं। प्रोग्राम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks