
एटा Big ब्रेकिंग…
एटा का बाबरपुर,लालपुर नहर का बम्बा बना
हत्यारा बम्बा…9 दिन के भीतर 2 अज्ञात
महिलाओं की निर्मम हत्या से दहला ग्रामीणों
का दिल,
आज फिर बाबरपुर,लालपुर बम्बा में एक
अज्ञात महिला का सिर कटा नग्न अवस्था मे
मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी,
देखने से महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष
बताई जा रही है,
सूचना मिलते ही पुलिस सहित भारी संख्या
में मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीण,मृतक
महिला की अभी तक नही हो पाई है कोई
शिनाख्त,
इससे पूर्व में भी इसी बम्बा पर 18 नवंबर
को भी एक अज्ञात महिला का चाकुओं से
गोदकर,तेजाब डालकर हत्या कर बम्बा पर
फेंक दिया था शव,
जिस शव की अभी तक नही हो पाई है कोई
शिनाख्त,जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में दिख
रहा है खासा आक्रोश,
थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर,लालपुर
नहर बम्बा का मामला।